PM नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। श्री मोदी तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा डेढ़ हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद श्री मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचकर वाराणसी की महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। 'नारीशक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम' नामक इस कार्यक्रम में लगभग पांच हजार महिलाओं के एकत्र की संभावना है। यह महिलाएं महिला आरक्षण विधेयक लाए जाने पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी।
बाद में, प्रधानमंत्री रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान श्री मोदी समूचे उत्तर प्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे। करीब एक हजार एक सौ 15 करोड़ रुपये की लागत से 16 मंडलों में बने अटल आवासीय विद्यालय अटल आवासीय विद्यालय विशेष रूप से श्रमिकों, और निर्माण कार्यो से जुड़े कामगारों तथा कोविड महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए बनाए गए हैं। इन विद्यालयों का उद्देश्य इन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा सर्वांगीण विकास में सहायता प्रदान करना है।
हमारी सूचना के अनुसार वाराणसी के गांजरी, राजातालाब में आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग चार सौ पचास करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment