मिसाइल लॉन्च के बाद किम जोंग ने भेजे युद्धक विमान, दक्षिण कोरिया की रक्षा के लिए अमेरिका ने उतारा जंगी जहाज़ - DO KADAM LIFE

DO KADAM LIFE

Khabar Sab ki

Breaking News


Thursday, October 6, 2022

मिसाइल लॉन्च के बाद किम जोंग ने भेजे युद्धक विमान, दक्षिण कोरिया की रक्षा के लिए अमेरिका ने उतारा जंगी जहाज़


दो पड़ोसी देशों दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है। मिसाइल लॉन्च के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के पास से अपने युद्धक विमान उड़ाए। दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को उसकी सीमा के पास 12 युद्धक विमान उड़ाए, जिसके जवाब में दक्षिण कोरिया को भी अपने 30 सैन्य विमानों को उतारना पड़ा। दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि आठ उत्तर कोरियाई लड़ाकू जेट और चार बमवर्षक विमानों ने उड़ान भरी थी। सेना ने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि उत्तर कोरियाई विमानों ने हवा से सतह पर गोलीबारी करने का अभ्यास किया।

 उत्तर कोरियाई विमानों के उड़ान भरने की प्रतिक्रिया में दक्षिण कोरिया के 30 युद्धक विमान तैनात किए गए। इससे पहले, उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइल दागीं जबकि दक्षिण कोरिया ने प्रतिक्रिया के तहत कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर अमेरिका और जापान के साथ नौसैनिक अभ्यास किया। वहीं, उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल का जापान के ऊपर से प्रक्षेपण करने के जवाब में अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के पास एक विमानवाहक पोत को फिर से तैनात किया है।


No comments:

Post a Comment