राष्‍ट्रीय मल्‍टी मॉडल कनेक्टिविटी मास्‍टर प्‍लान का शुभारंभ :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - DO KADAM LIFE

DO KADAM LIFE

Khabar Sab ki

Breaking News


Wednesday, October 13, 2021

राष्‍ट्रीय मल्‍टी मॉडल कनेक्टिविटी मास्‍टर प्‍लान का शुभारंभ :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राष्‍ट्रीय मल्‍टी मॉडल कनेक्टिविटी मास्‍टर प्‍लान का शुभारंभ किया और भारतीय व्‍यापार संवर्धन संगठन में नए प्रदर्शनी परिसर का उद्घाटन किया। उन्‍होंने नये प्रदर्शनी परिसर मॉडल को भी देखा। प्रधानमंत्री ने अपने सम्‍बोधन में कहा कि यह मास्टर प्लान 21वीं सदी के भारत को मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे को गतिशक्ति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह मास्‍टर प्‍लान सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाएगा, हितधारकों को साथ लाने तथा परिवहन के साधनों को एक साथ जोडने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि यह समग्र शासन का विस्तार है।
PM मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रगति के लिए इच्छा शक्ति, कार्य, धन उपलब्‍ध कराना, योजना और प्राथमिकताएं आज का मंत्र है। श्री मोदी ने कहा कि बुनियादी ढांचे का विषय अधिकांश राजनीतिक दलों की प्राथमिकता नहीं रही और न ही उनके घोषणापत्र में दिखाई दी। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल देश के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे के निर्माण की आलोचना करने में गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण से सतत विकास होता है और आर्थिक गतिविधियों तथा बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। 

No comments:

Post a Comment