काबुल में राष्‍ट्रपति पैलेस पर कब्‍जा किया, अफगानिस्‍तान का हवाई क्षेत्र बंद - DO KADAM LIFE

DO KADAM LIFE

Khabar Sab ki

Breaking News


Tuesday, August 17, 2021

काबुल में राष्‍ट्रपति पैलेस पर कब्‍जा किया, अफगानिस्‍तान का हवाई क्षेत्र बंद

तालिबान ने राजधानी काबुल पर नियंत्रण करने के बाद देश में जीत का दावा किया है। तालिबान के एक प्रवक्‍ता ने पत्रकारों को बताया कि उनके लडाकों ने राष्‍ट्रपति पैलेस पर कब्‍जा कर लिया है। उन्‍होंने दावा किया कि अफगान सरकार ने समर्पण कर दिया है और राष्‍ट्रपति अशरफ गनी देश छोडकर चले गए हैं। प्रवक्‍ता ने कहा कि देश में सत्‍ता पर कब्‍जा करने के लिए संघर्ष समाप्‍त हो गया है। काबुल में अराजकता का माहौल है और स्‍थानीय निवासी तथा विदेशी नागरिक देश छोडने का प्रयास कर रहे हैं।
अफगानिस्‍तान से अधिकतर विदेशी सैनिकों के लौट जाने के बाद चरमपंथी गुट अफगानिस्‍तान पर नियंत्रण करने में कामयाब हो गया। अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने अमरीकी सेना के अफगानिस्‍तान से वापसी के निर्णय को सही ठहराया है। उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्‍तान में चल रहे दूसरे संघर्ष के मद्देनजर अमरीकी फौज का वहां अधिक समय तक रहना न्‍यायोचित नहीं है।
अमरीका और ब्रिटेन सहित 60 से अधिक देशों ने एक संयुक्‍त वक्‍तव्‍य जारी कर कहा है कि अफगानिस्‍तान के लोगों को सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन जीने का हक है और वहां सुरक्षा तथा कानून व्‍यवस्‍था तुंरत बहाल होनी चाहिए।
अफगानिस्‍तान में हवाई क्षेत्र बंद हो जाने के कारण एयर इंडिया की कोई भी उडान काबुल नहीं जा पायेगी। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया है कि दिल्‍ली से काबुल के लिए पूर्व निर्धारित उडान रद्द कर दी गई है।

अफगान हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण एयर इंडिया की शिकागो-दिल्‍ली की उडान एआई-126 को खाडी हवाई क्षेत्र से ले जाना पड़ा।

No comments:

Post a Comment