प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल में महिलाओं के स्व: सहायता समूहों द्वारा किए गए कार्यों - DO KADAM LIFE

DO KADAM LIFE

Khabar Sab ki

Breaking News


Thursday, August 12, 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल में महिलाओं के स्व: सहायता समूहों द्वारा किए गए कार्यों

वीडियो कान्‍फ्रेंस के माध्‍यम से आत्‍मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसा माहौल बना रही है, जिससे महिलाएं गांवों की समृद्धि में अपना योगदान दे सकें। उन्‍होंने कहा कि स्‍व:सहायता समूह के माध्‍यम से देश की बहनों ने कोरोना काल में अभूतपूर्व काम किया।


मास्‍क बनाने, सेनेटाइजर तैयार करने और जरूरतमंदों को भोजन वितरण तथा लोगों को जागरूक करके स्‍व:सहायता समूहों ने सराहनीय कार्य किया।


श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के करोड़ों खाते खोले  और केन्‍द्र ने पहली बार जन धन खाते खोलने के लिए व्‍यापक अभियान चलाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के मुकाबले उनकी सरकार ने महिला स्‍व:सहायता समूहों की बहुत मदद की। उन्‍होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में महिला स्‍व: सहायता समूहों ने अपने ऋण लौटाकर सराहनीय कार्य किये।

No comments:

Post a Comment