प्रधानमंत्री ने देशवासियों और भारत तथा लोकतंत्र से प्रेम करने वाले विश्व के लोगों को बधाई दी। उन्होंने देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश सभी स्वाधीनता सेनानियों का ऋणी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल ने न केवल देश के बल्कि संपूर्ण मानवता के सामने बहुत बड़ी चुनौती खड़ी की और देश ने धैर्य से इस महामारी का मुकाबला किया। उन्होंने कोविड महामारी से लड़ाई में निर्भीक सेवा करने वाले सभी लोगों को नमन साथ ही राष्ट्र निर्माण के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र दिया। श्री मोदी ने कहा कि नये भारत का विकास समावेशी और सामंजस्यपूर्ण है। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिए लोगों का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment