11 हजार करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय परिव्यय के साथ खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन-ऑयल पाम के कार्यान्‍वयन को मंजूरी दे दी है - DO KADAM LIFE

DO KADAM LIFE

Khabar Sab ki

Breaking News


Thursday, August 19, 2021

11 हजार करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय परिव्यय के साथ खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन-ऑयल पाम के कार्यान्‍वयन को मंजूरी दे दी है

 नई दिल्‍ली में मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल ने पाम ऑयल के आयात में कमी लाने के लिए प्रमुख निर्णय लिए और खाद्य तेल-पाम ऑयल राष्‍ट्रीय मिशन के कार्यान्‍वयन को अनुमति दी। इस मिशन को केन्‍द्रीय प्रायोजित योजना के रूप में कार्यान्वित किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि पूर्वोत्‍तर क्षेत्र तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा।
साथ ही कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने बताया कि इस निर्णय से खाद्य तेलों के उत्‍पादन में वृद्धि होगी। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र, खाद्य तेलों के उत्‍पादन में बढोतरी के लिए राज्‍यों के साथ मिलकर काम कर रहा है। 

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि खाद्य तेल-पाम ऑयल पर राष्‍ट्रीय मिशन के संबंध में आज लिया गया मंत्रिमंडल का निर्णय पाम ऑयल किसानों को मदद देने और आत्‍मनिर्भर भारत बनाने में गेमचेंजर साबित होगा। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि पूर्वोत्‍तर तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को इस निर्णय से विशेष रूप से फायदा होगा।

No comments:

Post a Comment