तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर बदतर - DO KADAM LIFE

DO KADAM LIFE

Khabar Sab ki

Breaking News


Saturday, November 30, 2019

तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर बदतर


नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि 4.5 फीसदी की आर्थिक विकास दर (जीडीपी) अनुमानित थी. हालांकि, पूर्व वित्त मंत्री ने चेतावनी दी कि तीसरी तिमाही और बदतर होगी. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की आर्थिक विकास दर गिरकर 6 साल के निचले स्तर पर आ गई. इस अवधि में ग्रोथ 4.5 फीसदी रही है.
उन्होंने कहा, "जैसा कि ज्यादातर विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया गया है, दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर घटकर 4.5 फीसदी पर आ गई. फिर भी सरकार 'ऑल इज वेल' कहती है. तीसरी तिमाही में आर्थिक ग्रोथ 4.5 फीसदी से अधिक नहीं होगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस बात की प्रबल संभावना है कि जीडीपी के आंकड़ें और खराब आएंगे.भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में पूर्व वित्त मंत्री फिलहाल जेल में हैं. उन्होंने झारखंड के लोगों से भी आग्रह किया कि मौजूदा सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए भाजपा के खिलाफ वोटिंग करें.

उन्होंने कहा, "झारखंड के लोगों को भाजपा के खिलाफ मतदान करना चाहिए और भाजपा की नीतियों और शासन के मॉडल को खारिज करना चाहिए. उनके पास ऐसा करने का मौका है."


देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि देश को 8 से 9 फीसदी तक की विकास दर की उम्मीद थी लेकिन यह गिरते हुए सिर्फ 4.5 फीसदी ही रह गई है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता


No comments:

Post a Comment