- डीआरएम भोपाल उदय बोरवणकर को किसी ने फोन कर यार्ड में रखी पटरियों के बीच कुछ कुत्तों के फंसे होने की सूचना दी
- पीआरओ आईए सिद्दीकी के अनुसार मौके पर पहुंचे डीआरएम ने रेलवे की रेस्क्यू टीम को बुलाया
भोपाल | भोपाल स्टेशन के यार्ड में एक फीमेल डॉग व हाल में जन्मे उसके दो बच्चे रेल पटरियों के बीच फंस गए। भोपाल रेल मंडल की टीम ने 6 घंटे तक बचाव कार्य के बाद तीनों को सही सलामत बाहर निकाल लिया। लोहे के पेनल्स हटाने के लिए हाइड्रा मशीन की मदद ली गई। शनिवार रात करीब 10 बजे डीआरएम भोपाल उदय बोरवणकर को किसी ने फोन कर यार्ड में रखी पटरियों के बीच कुछ कुत्तों के फंसे होने की सूचना दी।
पीआरओ आईए सिद्दीकी के अनुसार मौके पर पहुंचे डीआरएम ने रेलवे की रेस्क्यू टीम को बुलाया और बचाव कार्य शुरू किया। फीमेल डॉग फिसलने के कारण लोहे के पेनल्स के बीच अटक गई थी। लोहे के इन पेनल्स को हटाने के लिए हाइड्रा मशीन को बुलाया गया। एक-एक कर सभी पेनल्स को हटाया गया। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने रउन्हें सही सलामत बाहर निकाल लिया।
नाकाम...निगम टीम नहीं कर पाई रेस्क्यू
जानवरों के डॉक्टरों से तीनों की जांच कराई जाने के बाद डीआरएम ने उन्हें जानवरों की देखभाल करने वाली एक सामाजिक संस्था को सौंप दिया। इससे पहले नगर निगम को भी इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन रेस्क्यू करने में नाकाम टीम वहां से चली गई थी। उसके बाद किसी ने एनजीओ को फोन किया था। उनके माध्यम से ही डीआरएम को इसकी जानकारी मिली थी।
No comments:
Post a Comment