RCEP पर भारत की बात सुनने को तैयार हुआ चीन:- - DO KADAM LIFE

DO KADAM LIFE

Khabar Sab ki

Breaking News


Wednesday, November 6, 2019

RCEP पर भारत की बात सुनने को तैयार हुआ चीन:-

चीन ने कहा है कि वो RCEP को लेकर भारत की चिंताओं पर बातचीत करने के लिए तैयार है.


चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि आपसी समझ और सामंजस्य के ज़रिए इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की जाएगी.


प्रवक्ता ने कहा, "हम इसमें जल्द से जल्द भारत को शामिल करना चाहते हैं. भारत के पास 2.7 अरब लोगों का विशाल बाज़ार है. हम दोनों साथ मिलकर काम करेंगे तो ये दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा. भारत की चिंताओं पर सभी 15 देश विचार करेंगे और आपसी सहमति से इसे सुलझाया जाएगा."


उधर चीन के राष्ट्रपति ने 15 देशों के इसमें शामिल होने पर खुशी का इज़हार करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई की भारत भी जल्द ही इस करार में शामिल होगा.


उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि आईसीईपी के मौजूदा करार में मूल सिद्धांतों की अनदेखी की जा रही है जिससे भारत की चिंताओं का हल नहीं हो रहा लिहाज़ा भारत इस करार को लेकर आगे नहीं जा सकेगा.


No comments:

Post a Comment