महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी खींचतान लगभग खत्म हो गई है। कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए शिवसेना और एनसीपी को समर्थन दे दिया है। इसी के साथ शिवसेना ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया। इससे पहले आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता कर कहा कि एनसीपी सरकार बनाने में शिवसेना का समर्थन करने को तैयार है। कांग्रेस की शाम चार बजे दूसरी बैठक हुई जो करीब पौने तीन घंटे तक चली। इससे पहले आज शिवसेना नेता संजय राउत सरकार बनाने को लेकर चर्चा के लिए उद्धव ठाकरे के घर पहुंचे थे। इससे पहले रविवार को भाजपा ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके सरकार बनाने से मना कर दिया था। इसके बाद राज्यपाल ने दूसरा बड़ा दल होने के नाते शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया था। आज दिनभर के घटनाक्रम के बाद शिवसेना नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की।
अब तक का अपडेट:
आदित्य ठाकरे ने मांगा और वक्त
आदित्य ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्यपाल ने हमें 48 घंटे का समय देने से इनकार किया है। हालांकि हमारा दावा अभी भी बरकरार है और अभी भी हमारे पास थोड़ा समय है। हम अभी भी महाराष्ट्र को ईमानदार और सच्चाई से भरपूर सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने 24 घंटे के भीतर राज्यपाल से मुलाकात की है। हम अभी भी सरकार बनाने की इच्छा रखते हैं। दूसरी पार्टियों से बातचीत चल रही है। राज्यपाल ने लिखित में कुछ नहीं कहा है, इसलिए हमारी कोशिशें जारी हैं।
No comments:
Post a Comment