केबीसी / एक करोड़ के सवाल तक पहुंचे बिहार के अजीत, 18 साल से कर रहे थे हॉटसीट पर पहुंचने का प्रयास - DO KADAM LIFE

DO KADAM LIFE

Khabar Sab ki

Breaking News


Wednesday, November 13, 2019

केबीसी / एक करोड़ के सवाल तक पहुंचे बिहार के अजीत, 18 साल से कर रहे थे हॉटसीट पर पहुंचने का प्रयास

पटना. बिहार के गया जिले के रहने वाले अजीत कुमार 18 साल की लंबी कोशिश के बाद केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचे। 14सवालों का सही जवाब देकर वह 50 लाख रुपए जीत चुके हैं। अभी एक और सात करोड़ का सवाल बचा है और उनके पास सिर्फ एक लाइफलाइन 50-50 है। जिस तरह से अजीत खेल रहे हैं उससे लगता है कि वे एक करोड़ का सवाल भी पार कर जाएंगे। अजीत पेशे से जेल सुप्रीटेंडेंट हैं और हाजीपुर में बिहार प्रशासनिक एवं सुधार गृह में ट्रेनिंग ले रहे हैं। अजीत के दो बच्चे हैं और पत्नी मनीता कुमार हाउस वाइफ हैं।


18 सालों से कर रहे थे कोशिश
अजीत बताते हैं कि जब केबीसी में जाने के लिए पहले सीजन से ही कोशिश कर रहे थे। 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद मौका मिला। जब केबीसी की तरफ से कॉल आया तो विश्वास ही नहीं हुआ। पटना में मेरा ऑडिशन हुआ और इसमें सलेक्ट होने के बाद यकीन हो गया कि इस बार हॉट सीट तक जरूर पहुंचेंगे।


राजपत्रित अधिकारीबनने की थी ख्वाहिश
अजीत का सपना राजपत्रित अधिकारी बनने का था। धनबाद के पीकेआरएम कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद अजीत ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की और 2002 में स्टेशन मास्टर की नौकरी क्वालिफाई की। पहली पोस्टिंग गरवारूढ़ जंक्शन पर हुई। नौकरी के साथ ही सिविल सर्विस की तैयारी भी करते रहे। 2017 में रेलवे के विजिलेंस विंग द्वारा आयोजित डिपार्टमेंटल परीक्षा पास की और जेल सुप्रीटेंडेंट के पद पर नियुक्ति हुई।


अमिताभ बच्चन के सामने बोलाउनका डायलॉग
खेल के दौरान अजीत ने जेल में कैदियों की स्थिति बताई और कहा कि जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है वैसे हालात नहीं होते। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि हमने तो कभी फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं दिखाया। इस पर अजीत ने अमिताभ बच्चन की फिल्म कालिया का डायलॉग पढ़ा-मैं जिस जेल में रहता हूं वहां का जेलर या तो तबालदा करा देता है या लंबी छुट्टी पर चला जाता है।


इस साल सनोज और गौतम ने भी जीते हैं एक करोड़
बता दें कि इसी सीजन में जहानाबाद के रहने वाले सनोज राज और मधुबनी के गौतम कुमार एक करोड़ रुपए जीत चुके हैं। केबीसी के अब तक इतिहास में ये पहली बार है जब बिहार के दो लोग एक करोड़ रुपए जीते हों। इससे पहले मोतिहारी के सुशील कुमार ने केबीसी में 5 करोड़ रुपए जीते थे।


No comments:

Post a Comment