जियो ने 149 रुपये के प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलाव, कम हुई वैधता - DO KADAM LIFE

DO KADAM LIFE

Khabar Sab ki

Breaking News


Friday, November 15, 2019

जियो ने 149 रुपये के प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलाव, कम हुई वैधता

जियो का 149 रुपये वाला प्लान


संशोधित प्लान के अनुसार अब यह प्लान लेने पर यूजर्स को असीमित जियो से जियो कॉल, अन्य नेटवर्क के लिए 300 मिनट, 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1.5 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इस प्लान को जियो के ऑल इन वन प्लान्स में शामिल कर दिया गया है। वहीं, अब इस प्लान की समय सीमा 24 दिनों की है। इससे पहले 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। 


जियो ने इन रिचार्ज प्लान को किया बंद


जियो ने आईयूसी चार्ज लगाने के बाद एक बार फिर से उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया था। आईयूसी चार्ज वाले प्लान के आने के बाद ही कंपनी ने 19 और 52 रुपये वाले रिचार्ज पैक को बंद किया था। उपभोक्ताओं को 19 रुपये वाले रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग और 150 एमबी डाटा मिलता था। इसके साथ ही 20 एसएमएस की सुविधा भी दी गई थी। वही दूसरी तरफ 52 रुपये वाले रिचार्ज पैक में उपभोक्ताओं को 1.05 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल दी जाती थी।


जियो का 222 रुपये वाला प्लान


रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए 222 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है। ग्राहकों को इस पैक में प्रतिदिन दो जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और 1000 आईयूसी मिनट दिए जाएंगे। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों कीो है। बता दें कि यूजर्स जियो टू जियो पर मुफ्त में कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे।


जियो का 333 रुपये वाला प्लान


यूजर्स ऑल इन वन के तहत 333 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करा सकेंगे। ग्राहकों को इस पैक में रोजाना दो जीबी डाटा मिलेगा। 222 रुपये के रिचार्ज प्लान की तरह उपभोक्ताओं को इस पैक में भी अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और 1000 आईयूसी मिनट दी गई है। लेकिन इस डाटा पैक की वैधता 56 दिनों की है।


जियो का 444 रुपये वाला प्लान


रिलायंस जियो ने ऑल इन वन के तहत 444 रुपये वाला प्लान पेश किया है। उपभोक्ताओं को इस पैक में प्रतिदिन दो जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और 1000 आईयूसी मिनट दिए जाएंगे। वहीं, इस प्रीपेड पैक की समय सीमा 84 दिनों की है। 



No comments:

Post a Comment