नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, बुधवार को सोने में 35 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट के साथ राष्ट्रीय राजधानी में अब 10 ग्राम सोने की कीमत 38,503 रुपये पर आ गई है। सिक्युरिटीज के अनुसार, रुपये में तेजी के कारण सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 38,538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं, चांदी की बात करें, तो बुधवार को चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। चांदी में बुधवार को 147 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़त से अब एक किलो चांदी की कीमत 45,345 रुपये पर आ गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को चांदी 45,198 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में तेजी आने से चांदी की कीमत में यह बढ़त देखी गई है।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में भी 35 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि रुपये में तेजी के चलते सोने की कीमत में यह गिरावट आई है। पटेल ने बताया कि रुपये के हाजिर भाव में लगातार दूसरे दिन तेजी आई है। उन्होंने बताया कि रुपये में डॉलर के मुकाबले करीब 15 पैसे की तेजी आई है।
भारतीय रुपये में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की तेजी देखी जा रही थी, जिससे एक डॉलर का भाव 71.40 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था। रुपये में यह तेजी घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी शुरुआत और विदेशी पूंजी का इनफ्लो बने रहने के कारण देखी गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो बुधवार को न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,459 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी भी गिरावट के साथ 17.02 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
पटेल ने बताया कि बुधवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की हाजिर कीमतों के साथ ही घरेलू स्तर पर भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। उन्होंने इसका कारण यूएस-चाइना व्यापार वार्ता से आ रही सकारात्मक खबरों को बताया।
No comments:
Post a Comment