भारत-बांग्लादेश टी-20 / पंत के गलत डीआरएस फैसले पर रोहित बोले- वे अभी युवा हैं, उन्हें सीखने में समय लगेगा - DO KADAM LIFE

DO KADAM LIFE

Khabar Sab ki

Breaking News


Monday, November 4, 2019

भारत-बांग्लादेश टी-20 / पंत के गलत डीआरएस फैसले पर रोहित बोले- वे अभी युवा हैं, उन्हें सीखने में समय लगेगा

भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच दिल्ली में रविवार को खेला गया


टीम इंडिया यह मैच 7 विकेट से हार गई, बांग्लादेश ने पहली बार भारत को टी-20 में हराया



खेल डेस्क. बांग्लादेश ने भारत को तीन टी-20 की सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हरा दिया। यह मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खराब फील्डिंग और गलत डीआरएस फैसलों को हार का कारण बताया। जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत के गलत डीआरएस फैसले का रोहित ने बचाव किया। उन्होंने कहा कि वे अभी युवा हैं। उन्होंने सिर्फ 10-12 टी-20 खेले हैं। उन्हें सीखने में समय लगेगा।


मैच के दौरान युजवेंद्र चहल की गेंद को सौम्य सरकार ने खेलना चाहा था, लेकिन वह गेंद विकेटकीपर पंत के हाथों में चली गई। पंत को लगा की सरकार कैच आउट हो गए हैं और उन्होंने अपील की। रोहित ने पंत से पूछा कि उन्हें इस विकेट का यकीन है तो उन्होंने हामी भर दी। डीआरएस लिया गया, लेकिन गलत निकला। इस वक्त रोहित शर्मा के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।


'गेंदबाज और विकेटकीपर पर भरोसा करना होता है'


दूसरी बार मुशफिकुर रहीम के खिलाफ डीआरएस लिया गया था, जो गलत निकला। इस पर बात करते हुए रोहित ने कहा, ''यह रिव्यू मैंने ऋषभ पंत के कहने पर नहीं लिया था।'' रोहित ने कहा, ''जब आप सही स्थिति में नहीं होते हैं तो आपको अपने गेंदबाज और विकेटकीपर पर भरोसा करना होता है ताकि फैसला लिया जा सके।''


भारत ने दिया था 149 रन का लक्ष्य
टी-20 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 149 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में बांग्लादेश टीम ने 19.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। उसके लिए मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 60 और सौम्य सरकार ने 39 रन की पारी खेली। सरकार ने रहीम के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की थी।


 


No comments:

Post a Comment